231+ Bhagwan Ki Shayari | भगवान शायरी

Bhagwan Ki Shayari , भगवान शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: November 7, 2023 Post Updated at: March 21, 2024

Bhagwan Ki Shayari : जीवन रुपी जहाज के है हम खिवैयाअगर तूफ़ान में डूबने लगे आपकी नैयादोस्त डरना मत,बेड़ा पार लगाएगा कृष्ण कन्हैया। अकेले ही पूरी दुनिया में चिता की भस्म से नहाते हैं,ऐसे ही नही वो कालों के काल महाकाल कहलाते हैं।

देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,मेरी भी हो, आपके ख़ास भगतो में गिनती।

क्यों करते हो गीले शिकवे ईश्वर के फैसलों पर,सजा मिल रही हे तो गुनाह भी जरूर हुए होंगे..!!

साधू बने तो मोहमाया छूटे,वैरागी बने तो छूटे तन,हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तोतभी छूटे सारे मोह माया के बंधन।

मुझे अपने आप मे कुछ इस तरह बसा लो भगवानकी अगर मै टूट भी जाऊ तो कोई गम ना हो

पांच पहर काम (कर्म) किया, तीन पहर सोए, एको घड़ी न हरी भजे तो मुक्ति कहाँ से होए 👣👣🌻🚩🚩🌻👣👣

“भगवान् शिव” चिंतन हो सदा इस मन में तेरा, चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे चाहे दुख में रहूँ चाहे सुख में रहूँ, होंठों पे सदा तेरा नाम रहे…!

जबाब की तलाश मे कही सवाल ना खो जायभगवान से इश्क़ करो कही जमाने के चकर मे भगवान ना खो जाय

मुझे तैरने दे मेरे मालिक या अब बहना सिखा दे माफ़ कर के सारी खाताये मुझे तेरी रज़ा में रहना सिखा दे

मुझे भरोसा है मेरे उपर वाले पेवो मुझे कभी हारने नहीं देगा चाहे कुछ भी हो जाय वो मुझे थाम लेगा

जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें..!!

इतना सच्चा हो हमारा विश्वास, हमारे हृदय में ” श्री राम” सदा करे वास. 🍁🍁👣👣🚩🚩🌻 😊

इस जहाँ के कानून से शिकायत मत करनाअपनी नजरों को कभी शर्मिंदा न करनाईश्वर सब कुछ देगा आपकोंवक्त से पूर्व पुकार मत करना।

दिखावे की दुनिया से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं।

भगवान को प्रसन्न करने में ना कोई विकल्प चाहिए.

दुनिया मे बेवफाओ की कमी नही अब सूरज को देख लो आता है उशा के साथ रहता है किरण के साथ और जाता है संधया के साथ…. 🍁🍁👣👣🚩🚩🌻 😊

कर्म अच्छे करे जा रे तू बन्दे प्रभु के गुण का गान तू गाये जा रे बन्दे प्रभु हमारा एक है श्री राम का सुमिरन किये जा तू बन्दे

भगवान। बो बोले परेशां हूँ में तेरी बह्स से भक़्त। में बोला ठीक है तो अब भेजना मत दुबारा।

जब जब टूटा हूँ मैं तब तब तूने सम्भाला है, हे खुदा तेरे सिवा इस दुनिया में कोई न हमारा है..!!

बन साधु जग का मोह छूटें बन बैरागी तो तन का मोह छूटें श्री हरी के चरणों में मिले जो शरण और न है कोई भी श्री हरी के जैसा तारन हरण !!

🍁मुझे चरणों से लगा ले.👣 🌻मेरे श्याम मुरलीवाले.😘 🍁मेरी सांस-सांस में तेरा.😍 🌻है नाम मुरलीवाले.😇 🚩जय श्री कृष्ण 😊🌸🚩

शब्द-शब्द में ब्रम्हा हैं, शब्द-शब्द में सार, शब्द सदा ऐसे कहो जिनसे उपजे प्यार.

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई, मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई…!!! जय श्री भोलेनाथ 🍁💐👣👣💐🍁

मै गिरु तो मुझे उठा लेनामै थकूं तो मुझे हिम्मत देनामै डरु तो मुझे हिम्मत देनाचाहे कुछ भी हो भगवान तुम मेरा विश्वास टूटने मत देना

खुशबु 😴आ रही है कहीँ से #गांजे और #भांग की !!! 🍯 शायद #खिड़की🚪 खुली रह गयी है ‘ #मेरे_महांकाल’ के #दरबार की…!! हरहरमहादेव ‘…😊

मेरे जिस्म जान में बस नाम तुम्हारा है मेरे श्याम… आज अगर मैं खुश हूँ तो यह अहसास भी तुम्हारा है मेरे श्याम..!!

कर्म अच्छे हो तो वही धर्म बन जाता है, ऐसा इंसान, ईश्वर का भक्त बन जाता है..!!

कुछ बाते होती है मगर उन बातों का कोई जबाब नहीं होताहर भक्त भक्त होता है भक्त का कोई जात नहीं होता

हर -हर महादेव शम्भू काशी विश्वनाथ गंगे काशी विश्वनाथ गंगे बाबा अमरनाथ गंगे !!

मन तुलसी का दास हैं, वृन्दावन हो धाम, साँस-साँस में राधा बसे, रोम-रोम में श्याम.

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको 👣👣🌻🚩🚩🌻👣👣

देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती, मेरी भी हो, आपके ख़ास भगतो में गिनती.

हम उस उपर वाले की बनाबाट है हमे दुनिया से क्या मोहभगवान से सुरु जिंदगी है भगवान पे ही खत्म

प्यार में ताकत हैं दुनिया को झुकाने की,वरना क्या जरूरत थी राम को झूठे बैर खाने की।

पत्ता भी हिलता है तो उसी के हुकम से,अधिकार है हमारा खुद ही के कर्म से..!!

क्यों हथेली की लकीरों से आगे होती है हमारी उंगलियाँ,भगवान ने भी किस्मत से आगे हमारी मेहनत को ही रखा है..!!

जो कुछ हैं तेरे दिल में, सब उसको ख़बर हैं,बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान् शिव की नज़र हैं.

इतनी पीता हू की मदहोश रहता हू. सब कुछ समझता हू पर खामोश रहता हू जो लोग करते ह मुझे गिराने की कोशि�� मे अक्सर उन्ही के साथ रहता हू| 🍁💐👣👣💐🍁

सदा करे जो नमन, भगवान ही उनकी किस्मत लिखता है.. सभी इंसानों के रूप में जो ईश्वर या गॉड को देखता है..!!

बस इतनी मेहरबानी बनाए रखना न चल सकूँ अज्ञान के पथ पर कभी मुझे अपनी कृपा का दास बनाये रखना जों रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना

सारा जहा है जिसकी चरण मेंनमन है उस शिव के चरण मेंबने उस शिव के चरणों की धूलआओं मिलकर हम चढाए श्रद्धाफूल।

ईश्वर की भक्ति और भरोसा इतना करो संकट हम पर हो और चिन्ता भगवान को

दुख ईश्वर का बनाया हुआ ऐसा चक्र है जिसमें आपकी काबिलियत को परखा जाता है.!!

हे मेरे भोले नाथ अगर मैं खामोश हूँ तो क्या,आप ही कभी आवाज दे दीजिए,मुझे भी तो अहसास हो जाए कि आप भी बेचैन हैं मेरे लिए..!!

हे प्रभु मेरी आपसे बस यही प्रार्थना है ज़ब ज़ब मेरा सीष आपके आगे झुके मुझसे जुड़े हर इंसान का भाग्य खुल जाये..!!

जीवन में बहुत कुछ खोया मैंने वह मेरी नासमझ – नादानी थी और जो कुछ भी मिला है रब से मुझे वह मेरे रब की महेरबानी थी…

भगवान कभी किसी का हाथ नही छोड़ते।

श्याम तेरा सिर पे हाथ होने से मेरे सारे काज साकार होते है जहाँ भी देखता हु मेरे श्याम मुझे तो बस तेरे ही दर्शन होते है.

अगर आप कुछ खो देते हो तो ये आपकी नादानी है, और गर कुछ पा लेते हो ते वो भगवान की मेहरबानी है..!!

एक अमल ने मुझे गुनाहों से बचा रखा है मेरी भक्ति ने मुझे रब से मिला रखा है..!!

ईश्वर के नाम दिया कभी अल्प नही होताजो टूट जाए वो दृढ संकल्प नही होताहार को जीत से दूर ही रखनाक्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता।

जो कुछ भी मैंने खोया वह मेरी नादानी थी… और जो कुछ भी मैंने पाया वह रब की मेहरबानी थी…!!

कहते है लोग की हमे गुरूर बहुत हैअब उन्हे कौन बताय की भगवान की भक्ती मे पड़ा इंसान गुरुर मे नहीं होता

इतना सच्चा हो हमारा विश्वास,हमारे हृदय में “श्री राम” सदा करे वास।

वो तो सदा सबका है कभी तू भी उसका बन कर देख,बनेंगे तेरे बिगड़े काम राम नाम तू जप कर देख..!!

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं,जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं..!!

सोते, जागते, उठते, बैठते तुझको श्याम पुकारे… कभी तो हम भी चमकेंगे तेरे नाम के सहारे…!!

उसके होते हुए तू क्यों परेशान है, भगवान के चरणों में तो हर समस्या का समाधान है…!!

ढूंढ लूँगा तुम्हें आँखें बन्द करके भी मेरे कन्हैया जी,रूहानियत वाले मोहब्बत को नजरों की जरूरत नहीं होती..!!

जब ग़मो ने मुझको घेरा प्रभु जी मेने तुमको टेरा सब हाल आपको सुनाकर माया दुनियाँ से मुँह फेरा

नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं.

नाम तुम्हारा लाकर चल देते है मंज़िल की तरफतुम पे विश्वास रखकर हम लड़ने चल देते है अपनी मुश्किलों की तरफ

गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारो में इसलिए भगवान खुद बिक जाते है बाजारों में बाप्पा मोरिया। …

कर्म अच्छे हो तो वही धर्म बन जाता है,ऐसा इंसान, ईश्वर का भक्त बन जाता है।

ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं, राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता हैं..!!

मन को तुलसी चंदन बना लिया ह्रदय को वृन्दावन धाम। साँस – साँस राधे पुकारे रोम – रोम कहे श्याम।

इतना सच्चा हो हमारा विश्वास, हमारे हृदय में “श्री राम” सदा करे वास..!!

करोड़ो की किस्मत तेरे हाथ में थी अगर पास कर देता तो क्या बात थी

अगर यकीन ना हो तो कर भक्ति भगवान की सब साबित हो जाएगा।

ईश्वर के नाम का दिया कभी अल्प नही होता जो टूट जाए वो दृढ संकल्प नही होता हार को जीत से दूर ही रखना क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता

दौड़ते दौड़ते ज़िंदगी की दौड़ में,लड़खड़ा कर जब थक हार गया,प्रभु आप ही नज़र आए मुझको,जब जब कोई अपना ठोकर मार गया..!!

हर तरफ तेरा ही नाम है भगवान तु ही बता तु कहा हैमेरा कुछ भी नहीं तेरे सिवा भगवान तु ही बता तेरा दर कहा है

सच ही सुना है की बुरी आत्माओ का कोई ठिकाना नही होता 🍁💐👣👣💐🍁

Recent Posts