512+ Best Status For My Child In Hindi | Children Shayari

Best Status For My Child In Hindi , Children Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: October 18, 2023 Post Updated at: March 28, 2024

Best Status For My Child In Hindi : “बच्चो को यह सिखाना चाहिये की कैसे सोचा जाता है ना की क्या सोचना चाहिये।” “बच्चो को आलोचना से ज्यादा मॉडल (आदर्श) की जरुरत होती है।”

खुदा अबके जो मेरी कहानी लिखनाबचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना

पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते।

तुम्हारे अंदर आज भी हमारे दिए संस्कार हैं, बेटा तुम्हारे बिना हमारा यह जीवन बेकार है।

अपनी दुनिया में आकर पता चला, मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।

तू गुरुर मेरा, शान और सुरूर मेरा, दुनिया देख कर शर्माती है, बेटा ऐसा कोहिनूर मेरा।

एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे है।

शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है।

इसीलिए तो बच्चों पर नूर बरसता है,शरारतें तो करते है… साजिशें नहीं करते !

जब हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में सब कुछ सिखाने का प्रयास करते हैं, तब हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं कि जीवन आखिर क्या है।

जब हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में सब कुछ सिखाने की कोशिश करते हैं, तो हमारे बच्चे हमें सिखाते हैं कि जीवन क्या है।

ईमान बेचकर बेईमानी खरीद ली,बचपन बेचकर जवानी खरीद ली.

आसमान में उड़ती एक पतंग दिखाई दी, आज फिर से मुझ को मेरी बचपन दिखाई दी.

यह नियम बना लीजिये; कभी किसी बच्चे को वो किताब नहीं दीजिये जो आप खुद नहीं पढेंगे.

Exams सबके अच्छे जाते हैं…न जाने क्यों रिज़ल्ट ख़राब आते हैं। 😅😅😅

जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी, आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?

मौके अक्सर कड़ी मेहनत के पीछे छुपे हुए होते हैं इसीलिए बहुत सारे लोग इन्हें पहचान नहीं पाते।

मुझसे भी ज्यादा मुझे पहचाने वाले शख्स हैं, मेरे पापा।

सीधा-साधा भोला-भाला, तू ही सबसे सच्चा है,हो जाए चाहे कितना भी बड़ा, तू आज भी मेरा बच्चा है।

बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं,जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं।

“गुणी पुत्र माता-पिता की दुर्गति नहीं होने देता। पुत्र से ही कुल को यश मिलता है। कुल का गौरव जो बढ़ाए वही पुरुष है।” – चाणक्य

शिक्षा का कार्य गहराई से और गंभीर रूप से सोचना सीखना है। बुद्धिमत्ता के साथ चरित्र – यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है।

पेट की भूख ने जिन्दगी के हर एक रंग दिखा दिए,जो बच्चे अपना बोझ उठा ना पाए, पेट की भूख ने पत्थर उठवा दिए.

एक बच्चे की आंखों में आप दुनिया को वैसा ही देखेंगे जैसा उसे होना चाहिए।

एक माँ का अपने बच्चे के लिए प्यार दुनिया में और कुछ नहीं है।

बच्चे की हंसी आसमान पर तारे की तरह होती है।

“एक गलत शिक्षित बच्चा एक गँवा दिया गया बच्चा है।”

मैंने मिट्टी भी जमा की, खिलौने भी लेकर देखे,जिन्दगी में वो मुस्कुराहट नही आई जो बचपन में देखे.

मेरी पहचान तुझसे है, सारी खुशियां तुझसे है, तू है लाखों में एक बेटा, मेरी जिंदगी सिर्फ तुझसे है।

भगवान सिर्फ उन्ही की सहायता करता है जो लोग खुद अपनी सहायता स्वयं करते हैं

जब तक छोटे बच्चों को कष्ट सहने दिया जाएगा, तब तक इस दुनिया में सच्चा प्रेम नहीं हो सकता।

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार,इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग।

मेरी शादी होने से पहले , बच्चों कि परवरिश करने से सम्बंधित मेरे 6 सिद्धांत थे ; अब मेरे 6 बच्चे हैं और कोई सिद्धांत नहीं है.

यदि हम स्थायी शांति स्थापित करना चाहते हैंतो हमें बच्चों के साथ शुरुआत करनी होगी ।

मन की बात जो पल में जान ले,आंखों से जो हर बात पढ़ ले।दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले। पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।

जब तक छोटे बच्चों को कष्ट सहने दिया जाएगा,तब तक इस दुनिया में सच्चा प्रेम नहीं हो सकता।

रब से है बस एक ही दुआ, मेरे पापा रहे सदा खुश, दूर रहे उनसे हर बदुआ।

भले लगते हैं स्कूलों की यूनिफार्म में बच्चेकँवल के फूल से जैसे भरा तालाब रहता है

एक फटा जैकेट जल्द ही बन जाता है, लेकिन कठोर शब्द बच्चे के हृदय को छलनी कर देते हैं।

एक मीठी-सी मुस्कान होती है बेटी,पराये घर की पहचान होती है बेटी।

जब हम अपने बच्चों को जीवन के बारे में सब कुछ बताने की कोशिश कर रहे होते हैं तब हमारे बच्चे हमें बता देते हैं कि जीवन असल में है क्या।

तुझे उंगली पकड़कर भले ही मैंने चलाया है, पर बेटा मुझे सहारा देने वाला सिर्फ तू है।

हँसते खेलते गुजर जाए वैसी शाम नहीं आती हैं, होठों पर अब बचपन वाली मुस्कान नहीं आती हैं.

आज ऊँगली थाम ले मेरी,तुझे मैं चलना सिखलाऊं,कल हाथ पकड़ना मेरा,जब मैं बूढ़ा हो जाऊं…!!!

धन तो पराया होता है, लेकिन बेटी नहीं होती है पराई,इसलिए मां-बाप बिना रोए नहीं कर पाते हैं उसकी विदाई।

एक गलत शिक्षित बच्चा एक गँवा दिया गया बच्चा है।

“हमारी जिंदगी में बिताया हुआ एक हर दिन हम अपने बच्चो की यादो के बैंक में जमा करते है।”

हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश भुगतान करता है।

“एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, जब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानी जब हम कुछ नया करते है तभी गलतियां होना स्वाभाविक है।”

शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालते हैं जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं।

जब हम अपने बच्चों को जीवन के बारे मेंसब कुछ बताने की कोशिश कर रहे होते हैंतब हमारे बच्चे हमें बता देते हैंकि जीवन असल में है क्या।

मैंने मिट्टी भी जमा की, खिलौने भी लेकर देखे,जिन्दगी में वो मुस्कुराहट नही आई जो बचपन में देखे.

सीखने के लिए जुनून पैदा कीजिये, यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप कभी भी आगे बढ़ने से नहीं घबराएंगे

“बच्चे ही आपकी जिंदगी कोमहत्वपूर्ण बनाते है।”

मैं न तो फर्स्ट बेंच पर मरता हूं न ही लास्ट बेंच पर में तो बस पंखे के नीचे बैठता हूं ।

जब तुम्हारी आवाज मेरे कानों से टकराती है, मेरी सारी तकलीफें खत्म हो जाती हैं।

बच्चे वह सजीव सन्देश हैं जिन्हें हम उस समय में भेजते हैं जिसे हम देख नहीं पायेंगे।

आप हमेशा एक छात्र हैं, कभी मास्टर नहीं हैं आपको आगे चलते रहना होगा।

सबसे अनमोल चीज़ें जो एक पिता अपने बच्चो को प्रदान कर सकता है, वह है उसका समय, ध्यान और प्यार। – टिम रुसरट

जिंदगी फिर कभी न मुस्कुराई बचपन की तरहमैंने मिट्टी भी जमा की खिलौने भी लेकर देखे

शिक्षा समृद्धि में एक आभूषण है और प्रतिकूलता में शरण है।

जब थे दिन बचपन केवो थे बहुत सुहाने पलउदासी से न था नातागुस्सा तो कभी न था आता…

“एक गलत शिक्षित बच्चा एकगँवा दिया गया बच्चा है।”

पिता जो अपने बच्चे को समझाता है वो पूरी दुनिया भले न सुने पर पूरी पीड़ी जरूर याद रखती है।

श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह है, जिसका कार्य तो दिखे पर करता न दिखे !!

जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी।

“एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है, लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है।”

अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं, जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं, मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नहीं हैं।

“बच्चे के साथ रहने पर तो हमारी आत्मा भी स्वस्थ हो जाती है।”

छोटे बच्चों पर इन्वेस्ट करने कीसबसे अच्छी चीज है, समय वअच्छे संस्कार. याद रहे एक गुणवानबालक का निर्माण सौ विधालयों केनिर्माण से बेहतर है !!

एक सफल व्यक्ति वह है जो औरों द्वारा अपने ऊपर फेंके गए ईटों से एक मजबूत नहीं बना सके।

तुम्हारे साथ वक्त बिताना मेरे दिन के खुशनुमा पलों में से एक होता है, जब तुम दूर होते हो तो हर पल तुमसे मिलने का मन होता है । लव यू बेटा!

Recent Posts