Best Motivational Status In Hindi : वो कमजोर होते हैं जो किस्मत को रोते हैं, उगने वाले पत्थर का सीना फाड़ कर उग जाते हैं। आशावादी लोग तो उलझी राहों में भी अपनी मंज़िल तलाश लेते हैं।
हारने में बुराई नहीं हैलेकिन हार मान लेने में बुराई है..!
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर; ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!
फिक्र करते हो अपनी तो खुश !रहा करो,,मंज़िल पाना है !!तो मेहनत किया करो!
खुद पर यकीन!करना सीख लो जनाब!!तुम्हारी तकदीर भी!तुम्हारे कदमो में होगी,!!
बहुत सौदे होते हैं संसार में साहब, मगर, सुख बेचने वाले, और दुःख ख़रीदने वाले नहीं मिलते.
वक़्त के रहते वक़्त दिया करो, वक़्त कटने के बाद वक़्त ना रहेगा.
अभिमन्यु की एक बात आज भी मुझे पसंद है,हिम्मत से हारना मगर हिम्मत मत हारना..!!
हौंसले हो ~बुलंद तो, हर मुश्किल को आसान बना देंगे..,छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम ~बरगद को ही हिला देंगे !!
संघर्ष इंसान को ~ मजबूत बनाता है, फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो !!
अपने भाग्य को अपने हाथ में रखो, अगर आप अपनी तक पहुंचना चाहते हो।
नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,मिल जाये नदी तो समंदर की तलाश करो.
जो यह सोच के उठता है कि कुछ करना है,वहीं सफल होता है..!!
मंज़िल को पाना तो बहुत दूर है, गुरूर का चश्मा पहनोगे तो रास्ता भी दिखाई नहीं देगा।
“कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है !लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं !!
“असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं !बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं !!
“ऐ जिंदगी देख तुझे तेरी औकात बता रहे हैआँखों में समंदर लेकर मुस्कुरा रहे है”
बदलना कौन चाहता है जनाब,लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,बदलने के लिए.
अच्छे दिनों को जीना है तो बुरे दिनों से लड़ना ही होगा।
कामयाबी हाथों की लकीरों में नहींमाथें के पसीने में होती है।
जब भी ~ जिंदगी आपको रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये !!और जब भी ~ जिंदगी हँसाये समझना दुआ #कुबूल हो गई !!
अक्सर वही लोग अकेलेपन से गुजरते है, जो अपनी Life में सही Decision को चुनते है।
ना Ex के पीछे भागो, ना Next के पीछे भागो, बल्कि खुद से लड़ो और खुद के Best के पीछे भागो।
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभेउसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए
“गिरना भी अच्छा हैऔकात का पता चलता हैबढ़ते है जब हाथ लोगों के उठाने कोअपनों का पता चल जाता है”
हमें बुरे बनने की जरूरत नहीं क्योंकि हम जो सोच सकते हैं वह कर सकते हैं।
जिंदगी मे कई उतार_चढ़ाव आते रहते हैं!!इनका सामना करने के लिए इंसान को !कभी हार नहीं मानना चाहिए!!
जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं,मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है.
“अगर पानी है मंजिलतो अपने रहनुमा खुद बनोवो अक्सर भटक जाते हैंजिन्हें सहारा मिल जाता है”
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता.मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता.
किसी का हाथ तभी पकड़ना, जब आप उसका साथ अच्छे से निभा सकते हो.
धैर्य रखना, कभी निराश मत होना; जिसने तुमको बनाया है वो इस ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है!
“रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता, फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।”
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा.बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा.
“तालाब भरता हैतब मछलियां चीटियों को खाती हैकिन्तु जब तालाब सूखता हैतो चीटियां मछलियों को खाती हैअर्थात अवसर सभी को मिलता है”
“अपनी गलती माने बिना, आप कभी भी बेहतर नहीं बन सकते।”
हिम्मत बताई नहीं, दिखाई जाती है..!!
“अपने अंदर सीखने का जुनून विकसित कीजिएअगर आपने यह कर दिया तो आपको आगेबढ़ने से कोई भी रोक पायेगा l”
इंसान खुद की गलती पर,अच्छा वकील बनता है,और दूसरो की गलती पर सीधाजज बन जाता है.
उड़ा देती हैं नींदें कुछ #जिम्मेदारियाँ घर की.., रात में जागने वाला हर ~इंसान आशिक नहीं होता !
उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े,सपनों को पूरा करना हैचाहे खुद से भी लड़ना पड़े।
जानें कितनी उड़ान बाकी है।इस परिंदे में अभी जान बाकी है।
इस दुनिया में खुद से बढ़कर कोई हमसफर नही होता है, इसलिए तुम्हारे साथ कोई नही है तो गम ना करो।
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा हैं, ये लोग जो मेरी लाश पर रोते हैं, कभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे.
शिखर तक ~ पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है…चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का ~ शिखर हो या आपके पेशे का !!
मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है, किसी भी बात से हिम्मत ना हारना; ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
जब आंखों में अरमान लिया,मंजिल को अपना मान लिया.है मुश्किल क्या आसान क्या,जब ठान लिया तो ठान लिया.
बोल कर नहीं, कर के दिखाओ.. क्योकि लोग सुनना नहीं देखना ~पसन्द करतें हैं !!
बक्श देता है खुदा उनको,जिनकी किस्मत ख़राब होती है,वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाते है,जिनकी नियत ख़राब हो.
जब हम शांत रहते हैं तो हमारा सोचा हुआ हर विचार अच्छा होता हैं। और दूसरे के बहकावे में नहीं आते हैं।
किस्मत को और दूसरों को #कोसना क्यूँ? जब सपने हमारे हैं, तो उसके लिए जी तोड़ ~कोशिश भी हमारी ही होनी चाहिए । ।
तरक्की होगी तो गिराने वाले भी होंगे, तुम तैयार रहना आजमाने वाले भी होंगे💯💯
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,इस बात ने तोड़े है की,“लोग क्या कहेंगे..”
सफल तो ~ हमेशा वही लोग होते हैं..जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को हवा का ~झोका समझकर उनका ~रुख मोड़ देते हैं !!
खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है.हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है.
उड़ान तो ~भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े..सपनों को पूरा करना है, चाहे ~खुद से भी लड़ना पड़े !!
“जिदंगी मे उतार चङाव का आना बहुत जरुरी हैक्योकि ECG मेसीधी लाईन का मतलब मौत ही होता है”
“ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है l इसीलिए आपका कर्तव्य है कि आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान हररोज देते रहे l”
शिक्षा अगर बर्ताव में ना दिखें तो डिग्री एक कागज का टुकड़ा है!
देर रात तक लड़कियों से चैटिंग करने से अच्छा अपने कैरियर की सैटिंग करना है।
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा ,गिर कर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।
“रिश्ते आजकल रोटी की तरह हो गये हैजरा सी आंच तेज क्या हुईजल भुनकर खाक हो जाते”
अपनी पहचान सब लोगो से बनाए रखो लेकिन विश्वास केवल खुद पर रखो।
STruggle से कभी डरना नहीं!!चाहिए क्योंकि.!ये भी एक कहानी है जोSuccessFul !!होने के बाद सबको बतानी है,,.!
“दोस्तों जिन्दगी हमेशा आपको एक नया मौका देती है, सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं।”
कामयाबी इतनी हासिल करो कि लोग तुम्हारी नक़ल तो कर सकें लेकिन बराबरी कभी नहीं।
खुद को सोने के सिक्के की तरह बनाइए, जो अगर नाली में भी गिर जाए तो भी उसकी कीमत कम नही होती है।
“दोस्तों बदनामी का डर सिर्फ़ उन्हें होता है, जिनमें नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती।”
खुद को कंट्रोल करो। वरणा कोई और control कर लेगा। और तुम्हारी जिंदगी बर्बाद हो जायेगी।
ये जीवन है...साहब.. उलझेंगे नहीं, तो सुलझेंगे कैसे... और बिखरेंगे नहीं, तो निखरेंगे कैसे....💯
“बड़े निर्णय लेते हुए डरना गलत नहीं है पर डर के कारण बड़े निर्णय ना लेना गलत है।”
दुनिया की कोई भी शक्ति हमें हरा नहीं सकती हैं। जब तक हम हार न मानें।