Baap Beti Whatsapp Status In Hindi : बाप-बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे खास होता है, क्योंकि इसी रिश्ते में सच्चे प्यार का एहसास होता है ! भले ही मिल जाए मुझे दुनिया की सारी खुशियां, पर पापा के प्यार के बिना बेकार है सारी खुशियां !
बेटियां शादी के बाद परायी जरूर हो जाती हैं लेकिन अपने पिता के दिल से वो कभी परायी नहीं हो पाती।
बेटी न हो कोई फूल हो, जैसे पूरे घर को वो हरा भरा रखती है।
“💐👪 जिंदा हो तब तक रिश्तों को वक्तें दो Tajmahal को दुनिया ने देखा हैMumtaz ने नहीं..। 👪💐”
मांग लू ये मन्नत फिर यही जहां मिले, फिर यही गोद मिले, यही पिता मिलें।
बेटी वो है जो उसी क्षण आपकी ज़िन्दगी बदल देती है जब वो आपकी ज़िन्दगी में आती है।
क्यों पापा, छोड़ दिया मुझे तन्हा, अब कौन कहेगा मुझे गुड़िया, क्यों हो गए सदा के लिए दूर, यादों के सिवा अब रहा क्या बचा।
“💐👪 माँ जैसी ममता किसी रिश्ते में नहीं होती… संचमुच माँ किसी फरिश्ते से कम नहीं होती… 👪💐”
अपनी बेटी को हँसते हुए देखने में जो फीलिंग आती है, उसके ऊपर कुछ भी नहीं।
जिनके पिता ना हो वो बेटियाँ पिता का महत्व अच्छी तरह जानती है, पिता के बिना दुनिया बेमतलब के सवाल करती है यह पहचानती है।
एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है, तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है।
मेरी हर ख्वाहिशों को अपनी ख्वाहिश बना देने वाले मेरे पापा, आपके जन्मदिन पर आपकी ख्वाहिश पूरा होने की मांगती हूं दुआ।
हर पिता अपनी बेटी का ख़याल एक फूल की तरह रखता है शायद तभी हर लड़की अपने पति में अपने पिता को ढूंढती है।
पापा आज भी रातों को आपकी प्यार की थपकी मुझे सुला देती हैं,मुश्किलों में आज भी आपकी उंगलियों की छुअन रास्ता दिखा देती हैं।
बिन बोले दिल की बात समझ जाता है पापा का दिल, कब चाहिए चॉकलेट-पेस्ट्री समझ जाता है पापा का दिल।
जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो, बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।
मेरी बेटी मेरी परी है और वो मुझे दुनिया में अच्छाई की याद दिलाती है।
दूरियां भी उन्हें दूर नहीं कर पाती, पिता के मन से बेटी का ख़याल नहीं जाता, और बेटी अपने मन से पिता का ख़याल रखती है।
पिता की दवाई की याद पिता को खुद नहीं होती, पर बेटियां शादी के बाद भी रोज़ एक बार पिता को फ़ोन कर दवाई और अपनी याद रोज़ दिला देती है।
किस्मत वाले है वो लोगजिन्हें बेटियां नसीब होती हैये सच है कि उन लोगों कोरब की मोहब्बत नसीब होती है
बेटा अंश है तो बेटी वंश है, बेटा आन है तो बेटी शान है।
पापा आज भी रातों को आपकी प्यार की थपकी मुझे सुला देती हैं.. मुश्किलों में आज भी आपकी उंगलियों की छुअन रास्ता दिखा देती है।
बेटी हूँ मैं मेरी बस इतनी कहानी है, मेरी दुनिया माँ से शुरू और पिता पे खत्म है।
पापा का चश्मा पहनकर पूरा घर घूम जाती थी,जब आती मम्मी मेरे पीछे, पापा के पीछे छुप जाती थी।
बेटियां होती हैं जिंदगी में बहुत खास,उनके साथ अनोखा होता है एहसास,हर किसी को होना चाहिए इन पर नाज,क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
“💐👪 क्या बोलूँ अपने पापा के बारे में बस इतना बता सकती हुकी पापा ने मेरी कोई खुवाईश आज तक अधूरी नहीं रहने दी. 👪💐”
एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है,कि वह आपकी गोद में न समाए,लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती,कि आपके दिल में न समा सके।
एक पिता अपनी बेटी की तकलीफ उतना नहीं समझ पाता जितनी तकलीफ बेटी अपने पिता की समझ पाती हैं।
जीवन भर हर परिस्थिति में एक लड़की मेरे, बेटे की साथी बनकर कंधा से कंधा मिलाकर चले, यही दुआ करता वर्तमान पिता।
वो पिता अपनी तक़दीर को कभी नहीं कोसता, जिस पिता के भाग्य में बेटी होती है।
एग्जाम टाइम में पापा का साथ है टेंशन फ्री टैबलेट,नहीं लेना पड़ता साथ कोई मोबाइल कोई टैबलेट।
एक बेटी से ही आबाद है सबके घर परिवार, अगर ना होती बेटियां तो थम जाता संसार।
बेटी अपने पिता से चाहे कितना भी दूर रह ले, लेकिन पिता का साया हमेशा उसके साथ रहता है।
“💐👪 मेरी माँ ने मुझे इस क़दर प्यार दिया है, मेरी हर छोटी जीत को भी त्योहार किया है! 👪💐”
लड़कियों के अरमानों को चूल्हें में झोकने कीअब तुम्हारी औकात नहीं होगी इन्हें रोकने की.
बेटियों को अपने पिता से सबसे ज्यादा प्यार होता है क्योंकि दुनिया में कम से कम एक आदमी है जो उसका कभी दिल नहीं दुखाएगा।
नहीं चाहिए कोई गाड़ी और नहीं चाहिए कोई फ्लैट, बस पापा रहें सलामत, आप ही हैं लाइफ का एसेट।
शादी के बाद लड़की का नाम बदल जाता है, जिम्मेदारियां बदल जाती है, पर पिता के लिए जज़्बात नहीं बदलते।
बाप और बेटी की जोड़ी सबसे न्यारी, इनके रिश्ते में है सबसे गहरी यारी, बाप बेटी की जान है और बेटी बाप की प्यारी !
बेटी की हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती, फिर भी बेटियाँ कभी अधूरी नहीं होती।
“💐👪 घर में चाहे दस कमरे हो, लेकिन सबसे ज़्यादा रोनक उस कमरे में होती हैं.. जिस कमरे में “”माँ’ होती हैं। #माता-पिता 👪💐”
भगवान बेटी सिर्फ उनको देता है जिनकी परियां पालने की औकात होती है।
“💐👪 बीत्या सारा बचपन जिसके आंचल की छां मै और के कहूं उसके बारे मेरा भगवान बसे मेरी उस मां मै। 👪💐”
“💐👪 बेशुमार पैसा और दुनिया का कोई भी ब्रांड, आपको वो खुशी नहीं दे सकता जो, आपको आपका परिवार दे सकता है.. 👪💐”
बेटे अक्सर चले जाते है माँ बाप का दिल तोड़कर, बेटियां तो गुजारा कर लेती है टूटी पायल भी जोड़कर।
“💐👪 मुझे छाओं में रखा खुद जलता रहा धुप में मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में। 👪💐”
“💐👪 भगवान बोले मांग तुझे क्या चाहिए..! मैंने बोला ज्यादा कुछ नहीं बस..! जो ये पोस्ट पढ़ रहा है उसके माँ बाप की उम्र लंबी कर दे। 👪💐”
पापा, इस बार आपके बर्थडे पर हूं आपसे दूर, पर आप मेरे दिल से किसी पल भी नहीं हैं दूर, मुझे याद करके आप इस बार केक से न रहना दूर।
पापा आपके जन्मदिन पर बस यही कहना है, आप हो मेरे पहले गुरु और जीवन की प्रेरणा हैं।
जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो, बेटियाॅं भी घर में उजाला करती हे।
आपने मेरी जिंदगी को आसान बना दिया, आपने मेरी हर मुश्किल को अपना बना लिया मेरे पापा ने मेरे हर पल को खुशियों से सजा दिया !
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं,आपनें ही तो इन सांसो को जिन्दगी दी है,आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है।
इस जग में आपसा प्यारा, दूसरा नहीं जग में हमारा, हर पल मेरा साथ निभाते, हमारे लिए कुछ भी कर जाते।
बेटे बाप की जमीन बांटते है और बेटियां हमेशा बाप का दुख बांटती है।
पापा की आइसक्रीम को जो शेयर कर सकती है, वह एकमात्र अधिकार उनकी परी रानी का होता है।
नींद अपनी भुला के सुलाया,हमको आँसू अपने गिरा के हँसाया,हमको दर्द कभी मत देना उन,हस्तियों को ईश्वर ने माँ-बाप बनाया जिनको।
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता हैं,लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपड़े झाड़ता हैं,और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता हैं।
मेरे पास एक बेटी है जो सबसे कीमती रत्नों की तुलना में कहीं अधिक कीमती है।
वो शाख है ना फूल,अगर तितलियां ना हों,वो घर भी कोई घर हैजहां बच्चियां ना हों।
“💐👪 सिर्फ माँ-बाप एक ऐसी हस्ती हे जो अपनी उम्र औलाद की ख्वाहिश पूरी करने में गुजार देते हैं.. माता-पिता 👪💐”
गर्मी की चिलचिलाती धूप में छाता हैं मेरे पापा, उसी तरह जिंदगी की धूप से बचाते हैं मेरे पापा।
मेरे पिता ने मुझे नहीं सिखाया कि कैसे जीना है, उन्होंने जीवन जिया और मुझे उन्हें देखते हुए जीना आ गया।
मुश्किल होता है पापा और बेटी के रिश्तों को शब्दों में बयान करना, क्योंकि यह रिश्ता भावनाओं से तरबतर होता है ।
“💐👪 अम्मा कहूँ या माँ कहूँ माते तेरे प्यार को मैं आसमाँ कहूँ। 👪💐”
“💐👪 माँ जुबानसेनाम लेते हैं, आँखों से आँसु छलक जाते हैं…!! कभी किया करते थे हजारों बातें, आज एक बात के लिए तरस जाते हैं…!! मेरी माँ 👪💐”
“💐👪 दुनिया में सच्चा इश्क़ तो केवल मा-बाप ही करते है… बाकी सब तो इश्क़ का दिखावा करते है !!! 👪💐”
वह सबसे सुखद वाक्य है जिसे मैं कभी भी लिख सकता था।
पापा आपकी गुड़िया रानी, दुनिया के सारे जख्म झेल लेती है, मगर जब भी आपकी याद आती है, आपकी तस्वीर देखकर रो लेती है।
यूँ तो पिता अपने ग़मों का ज़िक्र अपनी जुबां पर भी नहीं लाता, पर बेटी की विदाई पर चाह कर भी अपने आंसू नहीं रोक पाता।
हैप्पी बर्थडे टू यू पापा, आप ही मेरे ट्रू फ्रेंड हो पापा।
“💐👪 अगर इस दुनिया में हमारे दर्द से किसी को दर्द होता हैं तो वो हैं हमारे माँ – बाप 👪💐”
बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवारकैसे आएगी खुशियाँ कैसे बढेगा संसारगर्भ से लेकर यौवन तक बस उस परलटक रही है हरदम तलवार
जब अपनी प्यारी सी गुड़ियाँ को एक पिता अपने कंधे पर बिठाकर घूमता हैं तो, तो दुनिया के सारे गम वो आसानी से भूल जाता है।