Attractive Shayari : मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले,पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए..!! मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,मिले या ना मिले तू हर हाल में क़ुबूल है..!!
तेरी सूरत में चांद नज़र आया तेरी बातों में ईमान नज़र आया तू मेरे क़रीब आजा इस कदर क्युकी हर रात तेरा हुस्न नज़र आया।
खूबसूरती ना ही सूरत में होती है !!और ना ही लिबास में !!ये तो महज़ जालिम नजरों का खेल है !!जिसे चाहे उसे हसीन बना दें !!
❤️सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये, मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये❤️
तेरे चहरे ने मेरी नींद उड़ा रखी है अब तो बस आपके ज़िस्म में रात बितानी है।
एक बात जरूर याद रखना दोस्तों अगर आपके सामने हसीन चेहरा होतो मोहब्बत सोच समझ कर करना।
साँसों से चलू या फिर तेरी धड़कन से तुझे देखते ही उलझन में पड़ गया हु मैं।
आँखों में वफा हो तो पर्दा दिल का ही काफी है,नहीं तो नक़ाब से भी होते हैं इशारे मोहब्बत के..!!
वो पूछते है शायरी क्यू लिखते हो जैसे उन्होंने कभी शीशे को देखा ही नहीं।
तुझे देखने के बादशराबी भी पीना छोड़ दे ऐसा नशा है तेरे खूबसूरत से चेहरे में।
अब हम किसी और को नहीं चाह पाएंगे तुझे देखना औरदेखते रहना मेरीआदत बन गई है।
❤️मेरी फूल सी फितरत तेरा काटेंदार वजूद, तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब 🌹हो जाएं❤️
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत,वरना मै बहुत बार मिली हूँ आखरी बार उससे..!!
इश्क़ के फूल खिलते है तेरे चहरे पर जहा तू देखे वहा खुशबू बिखर जाती है।
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,शिकवा न करीये हमसे मिलने का,आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी..!!
तुम एक ख़ूबसूरत गुलाब जैसी हो रातों को जगाए उस खवाब जैसी हो तेरे होंटो पर ऱखकर प्यार का प्याला पी जाऊ तुम सर से पांव तक शराब जैसी हो।
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,चुप चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,पर पाने की कोशिश बार-बार करते है..!!
इलज़ाम लगा दू की क़ातिल तुम ही हो मग़रमासूम चहरे परकौन यकीन करेगा।
दिल में मेरे देख लेना एक चांद आप जैसा नज़र आएगा एक चहरा है जिसे मोहब्बत है आपके आईने में उतर जाएगा।
छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियाँ,कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी..!!
तू चाँद मैं सितारा होता,आसमान में एक आशिया हमारा होता,लोग तुझे दूर से देखा करते,और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!
मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,मिले या ना मिले तू हर हाल में क़ुबूल है..!!
अभी इस तरफ़ न निगाह कर !!मैं ग़ज़ल की पलकें सँवार लूँ !!मेरा लफ़्ज़-लफ़्ज़ हो आईना !!तुझे आईने में उतार लूँ !!
तुझको आईने की नहीं बल्कि आईने को तेरी ज़रुरत है।
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई..!!
जब भी तुझे सोचता हु तो तेरी कमी महसूस होने लगती है जब तेरी तस्वीर को बया करता हूं तो अल्फ़ाज़ों की कमी होने लगती है।
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,कैसे भुलाए हम आपको,प्यार आपका हमारी साँसों में हैं..!!
तेरी ख़ूबसूरती के इस तरह कायल है जी करता है तुझे तस्वीर से बाहर निकाल लू।
तुझे देख कर ना जाने क्यों,मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है..!!
मजा तो हमने इंतजार में देखा है,चाहत का असर प्यार में देखा है,लोग ढूंढ़ते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में,उस खुदा को मैने आपमें देखा है..!!
आपकी दो आंखे गुलाबी होंट सुनहरे बाल किसी को भी मारने के लिए काफ़ी है।
ख्वाइश है बस तुम्हे पाने की और कोई हसरत नहीं इस दीवाने की शिक़वा तुम से नहीं खुदा से है क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना हसीन बनाने की।
कबूल हो गई हर दुआ हमारी,मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी..!!
❤️ख़ुशियाँ क्या होती हमें नहीं पता, में तो तुम्हें “online” देखकर भी पगलों की तरह “Smile” करने लगता हु,❤️
तेरी तस्वीर ज़रूर है मेरे पास मग़र उसकी कोई ज़रुरत नहीं क्युकी तेरे खूबसूरत चहरे को हमने आँखों में बसा रखा है।
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है क्या बताए ये राज़ कैसा है लोग कहते है आप चांद जैसे हो मगर सच तो यह है की चांद आपके जैसा है।
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा..!!
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,कल में आज ऐसी बात हो न हो,आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो..!!
बड़े मुश्किल से मिले है ए वक़्त इन्हें खोना नहीं चाहते,अब जो तुम्हारे हो चुके हूं में और किसी की होना नहीं चाहता..!!
सुकून की तलाश में !!तुम्हारी आँखों में झाँका था हमने !!किसे पता था कम्बखत !!दिल का दर्द और बढ़ जाएगा !!
तेरा हसीन चेहरा देखने के बाद दिल ने फिर से हिम्मत की है प्यार करने की।
मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले,पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए..!!
हम तो मदहोश हो गए उनकी आंखों से ही न जाने आइना कैसे बर्दाश्त करता होगा उन्हें।
हमराह तो साथ में चलते है रास्ते तो अजनबी बदलते है जबसे बसाया है तुझको आंखों में न जाने लोग क्यू मुझसे इतना जलते है।
ना जाने किस मोड़ पर आकर रुक गई है जिंदगी,कुछ बोलो तो भी गलत और ना बोलू तो भी गलत..!!
❤️तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है, हाँ कबूल करते है, कि हम तेरे दीवाने है..❤️
❤️एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है.❤️
आपके चहरे में ज़रूरकुछ ना कुछ तो बात हैवरना युही नहीं दिल आपकी एक झलक का दीवाना होता।
वही चहरा वही आँखे वही रंगत निकले जब भी कोई ख़्वाब तराशु तेरी ही मूरत निकले।
जी भर के देखु अगर आपकी इजाज़त हो चेहरा आपका मेरी नज़रो में शरारत हो।
तू सर से लेकर पाव तक खूबसूरत है मग़र तेरे दिल में वो बात नहीं जो मेरे दिल में है।
इन आँखों को जब जब उनका !!दीदार हो जाता है !!दिन कोई भी हो लेकिन मेरे लिएत्यौहार हो जाता है !!
आपको देखा तो फिर किसी को नहीं देखा चांद भी कहता रहा मैं चांद हु।
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,महसूस ये होता हैं जीने के लिए,पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी..!!
कुछ चीज़ दिल में बस जाती है जिसमे सबसे पहले आपका चेहरा है।
खुदा ने दोनों को नवाज़ा है तुम्हे ख़ूबसूरती से और मुझे इश्क़ से।
लोग कहते है खूबसूरत चहरा नहीं दिल होना चाहिएमैंने कहा लोगो को फिर पहले चहरा नहीं दिल देखना चाहिए।
कभी रात में मुझे सुलाने आ जाया करो आपका मुस्कुराता चहरा हमें सोने भी नहीं देता।
उदास नही होना क्योकि मैं साथ हूँ,सामने न सही पर आस पास हूँ,पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ..!!
तेरे आंखो में कभी आंसू नहीं आने देंगे तू इतनी ख़ूबसूरत है तुझे दिल से नहीं जाने देंगे।
तुम्हे हर वक़्त देखना मेरी आदत बन गई है तुम्हे खुदा से मांगना मेरी इबादत बन गई है।
सब को मेरे बाद रखिये,आप मेरे है ये बात याद रखिये..!!
पहले प्यार के लिए दिल जिसे चाहता है,वो हमे मिले या ना मिले दिल पे राज हमेशा उसी का होता है..!!
उनके क़तल करने की तरक़ीब तो देखो जब गुज़रे उनके क़रीब से तो नक़ाब हटा दिया।
ये दिल भुलाता नहीं है मोहब्बतें उसकी,पड़ी हुई थी मुझे कितनी आदतें उसकी,ये मेरा सारा सफर उसकी खुशबू में कटा,मुझे तो राह दिखाती थी चाहतें उसकी..!!
आँखे खुलते ही तुझे सोचते है दिन की शुरुआत रोज़ कमाल की होती है।
वो मुझसे रोज़ कहती थी !!मुझे तुम चाँद ला !!कर दो उसे एक आईना !!दे कर अकेला छोड़ आया हूँ !!
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है !!तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है !!खूबसूरती की इंतेहा है तू !!तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है !!
तेरे चहरे की हया तेरी ख़ूबसूरती की पहचान हैतू मान या ना मान मेरे दिल पर तेरे ही निशान है।
तेरी खूबसूरती पर ही नहीं !!तेरी इन बेहतरीन अदाओं पर भी ये दिल फिदा है !!माना आसमान में सितारे बहुत है !!मगर तू मेरा चांद सबसे जुदा है !!
ना जाने कैसी मासूमियत है तेरे चहरे पे तुझे सामने से ज़्यादा छुपकर देखना अच्छा लगता है।
जितने आप खूबसूरत हो अपने तन से उससे भी कई ज्यादा खूबसूरत होअपने मन से।
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है मज़ा आ जाता है जब उनसे मुलाक़ात होती है जब देखते है उनके ख़ूबसूरत चहरे को मेरे लिए वही पूरी क़ायनात होती है।