998+ Alone Life Status In Hindi | अलोन स्टेटस हिंदी में

Alone Life Status In Hindi , अलोन स्टेटस हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 19, 2023 Post Updated at: March 27, 2024

Alone Life Status In Hindi : डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए. अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.

ख्वाब तो सब मीठे थे , ताज्जुब हैआँखों का पानी खरा कैसे हो गया

हर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोगअसल जिंदगी में बहुत अकेले होते है.

हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही !!लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था !!

किसी की अच्छाई काइतना फायदा मत उठाओकी वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.

जिंदगी में इंसान उस वक्त बहुत टूट जाता है, जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है।

मिल सके आसानी से ,उसकी ख्वाहिश किसे है?ज़िद तो उसकी है,जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं.

आदत थी मेरी सबसे हंसकर बोलना,मेरा शौक ही मुझे बदनाम कर गया।

ये जिंदगी उसी को दर्द देती है जो उसे खामोशी से सहना जानता है.

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,किसी की सांसो में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !

अक्सर जीवन में सही निर्णय लेने वाला ही अकेलेपन से गुजरता है।

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.

मैं खुशियों की गोद में सोया था सर रखकरउठा तो एक नया जख्म था मेरे दिल पर

अकेले में खुश रहना सीख लो,क्या पता जो खुसी आज है तुम्हारे साथ,कल ना हो।

वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.

यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती हैं,थोड़ा रुलाती है थोड़ा हंसाती है,खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना,क्योंकि अंधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ जाती हैं।

काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोयाकर, तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है।

लफ्जों से कहा लिखी जाती है,यह बेचैनियां मोहब्बत की,मैंने तो हर बार तुम्हें दिल की गहराइयों से पुकारा है।

बहुत दिनो से उदासी छाई है,अब मैं अकेला पड गया हूँ।

अकेला छोड़ ही रही हो तोपहले इसकी वजह तो बता दो।

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,पहले पागल किया..फिर पागल कहा,फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.

कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई भी हजारों अपने है,मगर याद तुम ही आते हो।

हकीकत भूल गये हमजब से ख्यालों के पीछेचलना शुरू किया है 😢

तन्हाई में जीने कीआदत सी हो जाती है,आँखों में नमीछोटी सी हो जाती है.

अक्सर ये ज़माना एक अकेले लोगों के पीछे ही भागता है।

रुलाने वाले बहुत लोग है इस दुनिया में,बस किसी को खुश देखने वाले कोई नहीं।

मैंने कभी सोचा न था,वो शक्स मुझे अकेला छोड़ जाएगा,जिस पर मुझे खुद से भी ज्यादा भरोसा था।

मेरी लाइफ में खुशिया यूट्यूबके ऐड की तरहबस कुछ सेकंड के लिए आती है..!!

अजीब सा है मेरा अकेलापन,अब ना किसी के आने की खुशी हैऔर ना किसी के जाने का डर।

कभी तो उसको भी ये एहसास होगा,की मैंने उससे चाहा था सारी दुनिया छोड़कर..!!

ना समझ ही रहते तो अच्छा था,उलझने बढ़ गयी हैं, जब से समजदार हुए हैं..!!

अकेली रात बोलती बहुत हैलेकिन सुन वही सकता हैजो खुद भी अकेला हो.

दर्द दिलो के कम हो जाते,में और तुम अगर हम हो जाते.

शायद वो बेहतर की तलाश में है,और हम तो अच्छे भी नहीं है !

अकेले रहने का आदी हूँन फेक हूँ, न फसादी हूँ.

ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है !न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया.

ना अपने पास हूँना तेरे साथ हूँ,बहुत दिनों सेमैं यूँ ही उदास हूँ।

अकेले खड़े होने का बिलकुल ये अर्थ नहीं की आप अकेले हो बल्कि इसका अर्थ है की आप स्वयं ही काफी मजबूत हो, अपने जीवन की परिस्थितियों को सँभालने के लिए|

अकेले जीना सीख जाता है इंसान,जब उसे पता लग जाता है कीअब साथ देने वाला कोई नहीं है।

अकेले तो हम पहले से थे,तुमने छोड़कर हमें बता दिया,कि कोई जिंदगी भर नहीं चलता।

वहां से बिगड़ी है जिंदगी मेरी जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था

आज सोया बहुत हूँ आज रोया बहुत हूँपाया कुछ भी नहीं मैंनेखोया बहुत हूँ..!!

मेरे लफ़्ज़ों से न करमेरे क़िरदार का फ़ैसलातेरा वज़ूद मिट जायेगामेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते.

अकेलेपन से बाहर निकलना इतना आसान नहीं होता,जब तक कोई साथ नहीं देता।

तकलीफ अकेलेपन से नहीं,अंदर के शोर से हैं.

किसी ने पुछा किसने दिल दुखायामैंने कहा मेरी उम्मीदों ने

मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँअफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले.

आखिर क्यों रिश्तों की गलियाँ इतनी तंग है,शुरुआत कौन करें यही सोचकर बात बंद है।

जो फुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता मुझे एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत मुझे आज भी है.

नफरत सी हो गई है,इस जिंदगी से..अब बस आखिरी दिन का इंतजार है.

हुआ तो कुछ भी नहीं,बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं,और थोड़े से लोग बिछड़े हैं.

खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.

ना साथ है किसी का ना सहारा है कोई,ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई !

अकेले रहना शक्तिपूर्ण है जिसे बहुत ही कम मनुष्य संभाल पाते हैं |

अकेला होना कोई बेवजह नहीं होता,हर अकेलापन के पीछे वजह होती है।

खामोशी को चुना हैक्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने.

आज परछांई से पूछ ही लिया,क्यों चलती हो मेरे साथउसने भी हंसके कहा,और कौन है……. तेरे साथ..!

सब कहते हैं ‘मैं हूँ ना’जब आज़माने की बारी आई सब पराए हो गए।

दुबारा इश्क़ होगा तो तुझसे ही होगा !खफा हूँ मैं बेवफा नहीं.

इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे..!!

मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.

ये दिल आज भी उसके लिए ठहरा है,जो शख्स मेरा नहीं फिर भी लगता मेरा है..!!

वो हमसे पूछते हैं कहाँ रहते हो आज कल !काश ! हमसे पूछने से पहले उन्होंनेअपने दिल में झाँक लिया होता.

मेरी आंखों में जो नमी है,वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है.

एक बात हमेशा याद रखना,दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे.

कभी खुद से बातें करो..दिल दिमाग को.. और दिमाल दिल को काम से “Miss” कर रहा है.

वक्त बीत गया तो लोग भुला देते है,बेवजह अपनों को भी रुला देते है.जो चिराग रात भर रौशनी देता है,सुबह होते ही लोग उसे भी बुझा देते है.

अरमाँ तमाम उम्र के सीने में दफ़्न हैं,हम चलते फिरते लोग मज़ारों से कम नहीं😔

गम-ए-यार वो आज भी अकेले में रोती है,फिर कैसे कहूं वो चैन की नींद सोती है..!!

वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.

इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है.

कोई ठुकरा दे तो सह लेना,क्योंकि मोहब्बत की फितरत मेंजबरदस्ती नही होती है.

Recent Posts