617+ Alone Girl Status In Hindi | Alone Status For Girl in Hindi

Alone Girl Status In Hindi , Alone Status For Girl in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 26, 2023 Post Updated at: March 26, 2024

Alone Girl Status In Hindi : गलतियां करना गलत नहीं है लेकिन किसी के साथ गलत करना गलत है! दिल लगाना बड़ी बात नहीं बल्कि दिल से निभाना बड़ी बात होती है।

अब तो अकेले रहने की आदत सी हो गई है…क्योंकि जब भी किसी का साथ पाने की सोचते हैं तो दिल डर सा जाता है…कि कोई हमें साथ देगा भी तो कहां तक??

भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये ,आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे.

निगाहें फेर के जो दूर बैठे हैं,जरा इधर भी देखिए जनाब हम बेकसूर बैठे हैं।

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.

अकेला हूं अकेला ही रहने दोजो मेरे बिना खुश हैउन्हें परेशान क्यों करें..!!

रुलाने वाले बहुत लोग है इस दुनिया में,बस किसी को खुश देखने वाले कोई नहीं।

चाहे जितना भी, किसी को अपना बना लो, वो एक दिन आपको, गैर महसूस करा ही देते हैं!

अक्सर वही बात रुलाती है, जिनके जवाब में हम कहते है "कोई बात नही"💯

आज तब अहसास हुआ मुझे अकेलेपन का, जब तेरे होते हुए भी किसी और ने तसल्ली दी मुझे।

हम तो आज भी अकेले नहीं रहते, हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है;

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,ऐसा लगता है,जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे.

जिन्हें पता होता हैं की अकेलापन क्या होता हैं,ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं।

मेरे प्यार का कुछ इस तरह सेमजाक बनाकर रख दिया है तुमनेकि अब तो मन करता हैतुमसे इतनी दूर चली जाऊं…कि तुम्हारी आंखें तरस जाए…मुझे देखने के लिए!!

अकेलेपन से सीखी हैमगर बात सच्ची हैदिखावे की नजदीकयों सेहकीकत की दूरियाँ अच्छी है….

बाँटने हमारा अकेलापन ये यादें ती आ जातीं हैं। पर गम ती इन आँखी का है ज़नाब, जी तुम्हें देखनें के लिए तरसती रह जातीं हैं..!

प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,प्यार हर किसी से नहीं होता औरभरोसा हर किसी पर नहीं होता.

नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं, मुझे अच्छे लोगों कि नहीं, अच्छे वक़्त कि तलाश है।

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ..कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.

अगर हमारे हक जताने सेकिसी का इतना दिल दुखता है तोअब हम किसी पर हक नहीं जताएंगे..बस यूं ही खामोशी से अकेले में जीए जाएंगे!!

हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम देते है, हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते है.!😇😇

रिश्तों का अहसास जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे, यकीन मानिए वो कभी आपका नहीं हो सकता

इस दुनिया में अकेले चलना सीख लो,आज जो तुम्हारे साथ है क्या पता कल तुम्हारे साथ ना हो।

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है, अकेलेपन का हर एक आँसू, अकेले ही पीना होता है।

दोहरे चरित्र में जी नहीं पाता, इसलिए अकेला नज़र आता हूँ!

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे

बड़े महंगे पड़े मेरे रिश्ते मुझ पर, अपना अपना कहकर मेरी जिंदगी ले गए 😥

आपकी याद में दीवाने से फिरते हैं,तन्हाई में अक्सर आपको तलाश करते हैं,जिंदगी वीरान सी है आपके जाने के बाद,आज भी हम तुमसे प्यार करते हैं।

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए, किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए😇

जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.

बिखरा वज़ूद,टूटे ख़्वाब,सुलगती तन्हाईयाँ !!कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत !!

लो मैं आंखों पर हाथ रखती हूं, तुम अचानक कहीं से आ जाओ।

तुम अब फिर लौटकर मत आना, अब तन्हाई से मोहब्बत हो चुकी है।

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगातेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को.

बड़े कमाल के लोग हैं इस दुनिया मेंअपने बनकर दिलों को जोड़ लेते हैजी भरकर करते हैं सवारी रिश्तों कीजब मन भर जाता हैं तो छोड़ देते है।

खुद को माफ़ नही कर पाओगे,जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.

मैंने अपनी ख़ामोशी से, कई बार सुकून खरीदा है ।।

जरुरत पड़ने पे लोग बिना रिश्ते के रिश्ते बना लेते हैऔर जरूरत खत्म होने के बाद बने हुएरिश्ते से भी मुंह मोड़ लेते हैं।

कई बार ये जिंदगी ऐसे मोड़ पर लेकर खड़ा कर देती हैं की अगर बातें बोल दी जाये तो रिश्ते मर जाते हैं। और अगर दिल में रख ली जाये तो इंसान खुद मर जाता है…

हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही !!लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था !!

मैने आज तक हर रिश्ते दिलसे और सच्चाई से निभाये हैं।लेकिन मिला कुछ भी नहींआंसुओ के सिवा.

इस दुनिया के मतलबी लोग…जब जरूरत होती है,तभी याद करते हैं,बाकी तो हम पड़े रहते हैं,अकेले अपनी खामोशियों में!!

तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले.

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा कीखामोश क्यों हो.

बुरा वही बनता है जो अच्छा बनकर टूट चुका होता है।

ऐ सनम कभी प्यार मत करना,हो जाए तो इंकार मत करना,निभा सको तो निभा देना,लेकिन किसी की ज़िन्दगी बरबाद मत करना.

बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का, होश तो तब आया, जब खुद को अकेला पाया।

बेखबर इस दुनिया से भटक रहे हम अकेले, ख्वाहिशें सब की पूरी कर रह गए हम अकेले…”!!

मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.

जो दिल में आये वो करो.बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.

रिश्तों को बचाइएक्योंकिआज इंसान इतना अकेलाहो गया है किकोई फोटो लेने वाला भीनही..!सेल्फी लेनी पड़ती है,जिसे लोग फैशन कहते है।

कभी किसी को, आजमाया ही नहीं,जितना प्यार दिया, उतना पाया ही नहीं,कभी किसी को मेरी, कमी महसूस हो,शायद खुदा ने मुझे, ऐसा बनाया ही नहीं।

शायर है हम शराबी नहीं, जब तक चाय नहीं पीते, अल्फाज पन्नों पर नहीं बरसते।

क्या ज़रूरी हैहर मोहब्बत मुक्कमल हो,कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं.

वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी.

जानता पहले से था मैं, लेकिन एहसास अब हो रहा है, अकेला तो बहुत समय से हूं मैं, पर महसूस अब हो रहा है।

भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में, मैं गया जिस भी शहर, मैंने खुद को अकेला पाया।

जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सीखा दिया.

तन्हाई सौ गुनी बेहतर है,झूठे वादों से झूठे लोगों से।

हम तो तुमसे दूर हुए थे,अपनी कमी का एहसास दिलाने को,लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया.

एक बात बोलू… कभी किसी से बात करने की आदत मत डालना, क्योंकि जब वो बात करना छोड़ देता है तो जीना मुश्किल हो जाता है

ज़िन्दगी की एक ही हकीकत है मेरी, ना वो हमारा हो सका ना प्यार दोबारा हो सका।

बहाना कोई तो ए जिन्दगी दे, कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊं.

अकेलेपन मै वो भी उदास हैअकेलेपन में मै भी उदास हूंमाना गलती मेरी हैमगर अभी भी तू ही मेरी खास है।तू ही मेरी आस है।

जब कोई तकलीफ देता है,तभी आंखों से आंसू निकलते हैं।तकलीफ देने वाले को क्या पता..कि जिसे हमने तकलीफ दी है,वो कितना परेशान है!!

जिंदगी में कोई भी अकेला नहीं होता,जिसका कोई नहीं होता,उसका भगवान होता है।

आज़ाद कर दिया आज उस पंछी को, जिस में कभी मेरी जान होती थी।🕊️

अकेले आने और अकेले जाने के बीच अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है।

दिल के कुछ ज़ख्म ऐसे होते हैंजो किसी से कह नहीं पाते हैं…बस दिल में ही रखे जाते हैं!!

ऐसा क्या गुनाह कर बैठे हम, तुम्हारा इंतज़ार करते करते खुदको खो बैठे हैं,ना तू आया ना तेरी बातें अब इन यादों में टूटकर सब कुछ छोड़ बैठे हम।

एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।

तुम मुझसे दूर रहकर खुश हो …यही सोच कर तुम्हें छोड़ दिया है…लेकिन अब यह समझ नहीं आता…कि मैं अकेले अपने आप को खुश कैसे रख पाऊंगी!!

खामोश रहकर अकेले ही जिंदगी बिताएंगेअब किसी शख्स कोइस दिल के करीब ना लाएंगे..!!

Recent Posts